Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

राजकीय बहुतकनीकी, सोनीपत में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग व भाषण प्रतियोगिता को करवाया गया

Haryana

October 31, 2021

राजकीय बहुतकनीकी, सोनीपत में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग व भाषण प्रतियोगिता को करवाया गया I
भारत में लौह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल (Iron Man of India) को एकता की मिसाल कहा जाता है क्यूंकि लौह पुरुष ने देश की अखंडता और एकता को सुनिश्चित किया| यह सरदार पटेल ही थे जिन्होंने आजादी के बाद साढ़े पांच सौ से ज्यादा रियासतों का विलय भारत में कराकर देश को एकता के सूत्र में बाँध दिया| उनका साहसिक नेतृत्व आज भी देश के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है| 
 
भारत के पहले ग्रहमंत्री रहे सरदार पटेल उस सदी में आज के युवा जैसी नई सोच के व्यक्ति थे|  वो देश को हमेशा एकता का सन्देश ही देते रहे| यही वजह है कि हर साल सरदार पटेल की जन्मतिथि 31 अक्टूबर को पूरा देश राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में मनाता है|

Top