Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

Tobacco free educational institution government polytechnic, Sonipat

Haryana

February 28, 2022

राजकीय बहुतकनीकी, सोनीपत में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के कार्य कर्म को मनाया गया इस अवसर पर  प्रधानाचार्य श्री अनिल सहरावत जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए तंबाकू से होने वाले नुकसान से अवगत करवाया व उन्हें जागरूक किया की व भी अपने मित्रगन व परिवार के अन्य सदस्यों को जागरूक करे I

तंबाकू का किसी भी रूप में और कभी भी उपयोग करना नुकसानदेह ही है। यह ना सिर्फ इस्तेमाल करने वालों को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उनके आस-पास के लोगों को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है। इसलिए कुछ लोगों का कहना है कि सिगरेट, गांजा, वाटरपाइप या वैप आदि ऐसी किसी भी चीज का सेवन करने वालों के लिए हृदय रोग, कैंसर और गंभीर खतरा हो सकता है। और चबाने वाले तंबाकू का सेवन करने वाले अक्सर इसे थूकते हैं, जो इस खतरनाक वायरस को फैलाने का एक बड़ा माध्यम बन कर अतिरिक्त खतरा पैदा कर सकता है। तंबाकू सेवन छोड़ कर आप ज्यादा स्वस्थ रहेंगे और हृदय रोग, कैंसर, फेफड़ों की बीमारियों और तंबाकू संबंधित दूसरी बीमारियों का खतरा भी आपको कम होगा।

राजकीय बहुतकनीकी, सोनीपत में इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग,स्लोगन लेखन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I 

327d7e8f-51fa-4bbf-b8fd-e693922852f0_IMG_20220228_125414.jpg (400×300)

Top