Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

Haryana

May 12, 2022

राजकीय बहुतकनीकी, सोनीपत संस्थान में दिनांक 12.05.2022 को वार्षिक समारोह बहुत हर्षों-उल्लास के साथ मनाया गया। वार्षिक समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि कर्नल अशोक मोर, प्रधानाचार्य निदेशक मोती लाल नेहरू खेल-कूद विद्यालय, राई ने दीप प्रज्जवलित करके किया। दीप प्रज्जवलन के बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

वार्षिक समारोह में छात्र/छात्राओं में सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। छात्र/छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें से मुख्य कार्यक्रम स्वागत गीत, पंजाबी नृत्य, हरियाणवी नृत्य, भाषण,  कविता, हास्य नाटक का भव्य मंचन किया।

प्रधानाचार्य श्री अनिल सहरावत जी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट द्वारा संस्थान की गतिविधियों तथा उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। जिसमें मुख्य रूप से सी.डी.टी.पी स्कीम व जापानी फाउंडेशन द्वारा चलाए गए प्रोग्राम के बारे में बताया और यह भी बताया कि इन प्रोग्राम से भविष्य में रोजगार के साधन प्राप्त होते है व प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि का संस्थान में पहुचने पर धन्यवाद किया। 

संस्थान में आजादी का अमृत महोत्सव 75 के अंतर्गत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विशिष्ट प्रतिभा वाले छात्र/छात्राओं को मुख्य अतिथि श्री डा0 राजेन्द्रा कुमार अनायत, उप-कुलपति दीनबंधू सर छोटु राम साइंस व प्रौधोगिक विश्वविद्यालय, मुरथल जी के द्वारा सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह देकर समानित किया।

इस अवसर पर श्रीमति सुपर्णा ए, विभागाध्यक्ष, श्री तेजपाल रावत, विभागाध्यक्ष, श्री प्रवेश सांगवान, विभागाध्यक्ष श्रीमति पुष्पा रानी- वरिष्ठ प्राध्यापक, श्री पंकज मलिक, वरिष्ठ प्राध्यापक श्री रणबीर दहिया,वरिष्ठ प्राध्यापक, श्री सुनील कुमार,वरिष्ठ प्राध्यापक, श्री दिनेश सिंह, कर्मशाला अधीक्षक, डा0 रविन्द्र दहिया, प्राध्यापक (फा) व सभी प्राध्यपक एंव अतिथि प्राध्यापक उपस्थित थे। जिन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

आजादी का अमृत मोहत्सव के नोड़ल आफिसर श्री प्रवेश कुमार, विभागाध्यक्ष कैमिकल इंजी0 व इंचार्ज श्रीमति किरण, प्राध्यापक व छात्र निधि अधीक्षका श्रीमति सुपर्णा ए, विभागाध्यक्ष आई एण्ड सी. ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया।

Top