Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

World No Tobacco Day celebrated in Sonipat

Haryana

May 31, 2022


राजकीय बहुतकनीकी, सोनीपत संस्थान में दिनांक 31.05.2022 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। जिसके अन्तगर्त एन.एस.एस. व एन.सी.सी. के छात्रों ने जागरूकता रैली को प्रधानाचार्य श्री अनिल सहरावत जी ने हरी झण्ड़ी दिखा कर रैली को रवाना किया और लोगों को जागरूक किया। एन.एस.एस. व एन.सी.सी. के छात्र/छात्राओं ने रैली के दोरान विभिन्न स्थानों पर लोगों से मिलकर   तंबाकू के दुषपरिणामों से अवगत करवाया। 
प्रधानाचार्य श्री अनिल सहरावत जी ने छात्र/छात्राओं को अवगत करवाया कि हर वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के नाम से मनाया जाता है। इस दिन का एक विशेष महत्व है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान एवं स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों की ओर इशारा किया व छात्र/छात्रओं को जागरूक किया कि वह अपने घर-परिवार व आस-पडोस में तंबाकू का सेवन करने वालों को जागरूक करें कि तंबाकू कितना हानिकारक पदार्थ है।
इस अवसर पर छात्र/छात्राओं व स्टाफ सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की व तंबाकू पदार्थ का सेवन न करेंगे और दूसरों को भी इसके बारे में जागरूक करेंगे।

76688d1b-d0ad-4aef-8fdd-26a427b19097_WhatsApp_Image_2022-05-31_at_2.10.24_PM.jpeg (617×300)

Top