Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

World Environment Day celebrated in Government Polytechnic, Sonipat

Haryana

June 06, 2022

राजकीय बहुतकनीकी, सोनीपत संस्थान में हर वर्ष की भांति विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया, जिसमें संस्थान के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर मेकिंग व पोधारोपन की गतिविधियां की गई I  प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार जी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया की विश्व पर्यावरण दिवस जिसकी शुरुआत का उद्देश्य हमारे वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखना है. संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा मानव पर्यावरण के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन से 1972 में इसकी शुरुआत हुई थी. पहली बार इसे 5 जून 1973 में विशेष थीम के साथ मनाया गया. प्रकृति दिवस को करीब 100 से अधिक देशों में मनाया जाता है. जैसा की ज्ञात को बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण वातावरण अशुद्ध होते जा रहा है. ऐसे में आने वाली पीढ़ी के लिए, इसे अनुकूल बनाने के संकल्प का दिन है विश्व पर्यावरण दिवस. व प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया I

353b0076-d0ea-421a-9a31-654220cc95ab_WhatsApp_Image_2022-06-06_at_7.27.43_PM__2_.jpeg (400×300)
Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India
Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Top