Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में काशीपुरी स्थित शीतल स्वाध्याय भवन में तीन दिवसीय योग साधना शिविर का शुभारम्भ

Rajasthan

June 26, 2022

आज़ादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में साध्वी मधु कंवर के सान्निध्य में काशीपुरी स्थित शीतल स्वाध्याय भवन में तीन दिवसीय योग साधना शिविर का शुभारम्भ रविवार काे शुरू हुआ। डॉ. चिंतनश्री ने संभागी बच्चों, युवाओं, महिलाओं को योग से निरोग रहने के टिप्स दिए। साध्वी मधुकंवर ने कहा कि हम अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहते हैं ताे योग एवं प्राणयाम आवश्यक है। योग मोटापे का रामबाण इलाज है। साध्वी डॉ. चिंतनश्री ने बच्चों से कहा कि आज आपको प्राणायाम करना नीरस लगता है लेकिन अगर हम सुबह का कुछ समय योग एवं प्राणयाम को देंगे यह हमारे जीवन में वरदान हाेगा। मनीष बंब ने बताया कि योग शिविर मंगलवार तक सुबह 6 से 7 बजे तक होगा। शीतल स्वाध्याय भवन के अध्यक्ष मानसिंह भंडारी, मंत्री माणकचंद पीपाड़ा, अनुराग नाहर, मनीष सेठी, प्रमिल सिंघवी, अनुज संचेती, अजय मेहता, पियूष खमेसरा, शीतल यश महिला मंडल की अध्यक्ष सुनिता बोरदिया, अलका बंब, भारती आंचलिया, प्रमिला कोचिटा, अलका डोसी व रेखा चौधरी उपस्थित थीं।

Top