Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

Har Ghar Tiranga Gssspilimandori Block Bhattu Kalan Distt Fatehabad On 12 Aug 2022

Haryana

August 12, 2022

सर्वप्रथम आजादी का महोत्सव के नोडल ऑफिसर ने विद्यार्थियों को आज के दिवस की रुपरेखा बताई । संक्षिप्त रुप रेखा में उन्होंने एक बार फिर से तिरंगे के सम्मान के लिए लगातार प्रयास की बात कही। विद्यालय प्राचार्य श्री अशोक कुमार बिश्नोई ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए तिरंगा को फहराने की उचित विधि बताई है तथा तिरंगे को फोल्ड करनी की विधि विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक समझाई। कला अध्यापक अनिल कुमार ने तिरंगे से संबंधित विभिन्न पेंटिंग बनाने के लिए विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक बताया। पिछले दिवस आयोजित तिरंगा यात्रा के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों को उत्साह वर्धन किया इसके साथ-साथ nss वालंटियर जो प्रत्येक घर जाकर सभी लोगों को जागरुक कर रहे हैं उन्हें आज विशेष दिवस यानी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक गांव के प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने की शपथ भी दिलवाई गई। विद्यालय के राजनीतिक विज्ञान प्रवक्ता खेमचंद गुप्ता ने एक बार फिर से तिरंगे से संबंधित संवेधानिक प्रावधानों को विस्तार पूर्वक बताया ।इसके पश्चात विद्यालय की छात्रा वीना शर्मा ने एक शानदार देश भक्ति गीत प्रस्तुत करते सुबह की प्रार्थना सभा को और ज्यादा शानदार बना दिया।

Top