ये हैं पंजाब के नन्हे वैज्ञानिक, पराली को जलने से बचाएगा इनका माडल, मंगल पर जीने की राह भी दिखाई अगर कुछ करने की इच्छा हो तो इसमें उम्र बाधा नहीं होती। छोटी उम्र से ही बच्चों में प्रतिभा होती है। बस इसे निखारने की जरूरत होती है। अमृतसर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में डा. रेशम शर्मा बच्चों की प्रतिभा निखार रहे हैं और उन्हें जीवनोपयोगी माडल बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यहां के विद्यार्थी अब तक कई माडल बना चुके हैं।
https://www.jagran.com/lite/punjab/jalandhar-city-models-of-young-scientists-of-punjab-will-show-a-new-path-jagran-special-22505708.html